Top
  >  Blog Featured   >  भारत से बाहर वीक -एन्ड के लिए सर्वोत्तम स्थान -बहरीन

भारत से बाहर वीक –एन्ड के लिए सर्वोत्तम स्थान –बहरीन

बहरीन राज्य एक छोटा सा देश है , परशिआ   की खाड़ी का एक छोटा सा द्वीप जो मिडिल ईस्ट के पड़ोसी राज्यों की तुलना में अभी अनछुआ है भौगोलिक दृष्टि से मुख्य भू भाग से यह थोड़ा हटके है I कभी दुनिया में इसकी प्रसिद्धि और पहचान यहां समुद्र में पाए जाने वाले मोतियों के कारण बनी थी यहीं दुनिया के बेहतरीन मोती पाए गए थे I  आजकल यह देश यहां के सहनशील और सहिष्णु नागरिकों वाले देश के नाम से उभर कर आ रहा है I ये लोग अच्छा पैसा कमाते हैं , धनवान हैं I खाड़ी क्षेत्र में यह देश अपनी मेहमान नवाजी के लिए भी प्रसिद्ध है , यही नहीं यात्रियों के लिए ये नए से नए रोमांचक खेलों तथा  मनोरंजन का केंद्र भी बनता जा रहा है I

यह जान कर किसी को कोई आश्चर्य न होगा यदि आप कहें कि छुट्टियाँ बिताने के लिए चुनिंदा देशों या स्थानों की सूची में कभी आपने यहाँ का नाम सुना ही नहीं है I सच्चाई यह है कि मिडिल ईस्ट के चमकते सितारे दुबई और आबुदाबी अपने विज्ञापनों द्वारा दुनिया के ज्यादा से ज्यादा यात्रियों  का ध्यान आकर्षित करने में सक्षम रहे हैं और इस धुंधलके में बहरीन का महत्व खो – सा गया है  I बहरीन के बारे में थोड़ा सा विस्तार से जानने के बाद आप आश्चर्य में डूब जाएँगे I हमारी कम्पनी ‘ ईज इंडिया ट्रैवल ‘ आपके लिए एक नया डेस्टिनेशन ढूँढ कर लायी है , अगर आप कहीं घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो जानें कि बहरीन का चुनाव क्यों आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है …….

रोमांचक अद्भुत स्थान और सुविधाएँ

किसी जमाने में समुद्र से मोती ढूँढ कर लाना बहरीन के लोगों की कमाई का मुख्य धंधा था , पर मशीनी युग में गोताखोरों का महत्व कम होता गया , अब यह जगह ओएस्टर ( सीपी ) की खेती ने ले ली है I इसलिए समुद्र की तलहटी घोंघों से भरी रहती है I यहां आने वाले यात्रियों के लिए अब मोती ढूँढ कर लाना मनोरंजन और खेल का तरीका बन गया है I यहाँ आकर यहाँ का मजेदार इतिहास भी जानिए और कुशल गोताखोरों की देख – रेख में समुद्र में गोता लगाकर मोती ढूँढ कर लाईये I अपने आप मोती ढूँढ कर लाने का अनुभव ही निराला है , डर भी नहीं है क्योंकि आप के साथ दक्ष कुशल एक्सपर्ट्स होते हैं  I

दुबई जैसा दूसरा स्थान

यह बात सही है कि परिवार के साथ घूमने जाने के लिए दुबई ने प्रसिद्धि में एक मुकाम हासिल कर लिया है पर बहरीन एक मौका देता है जहां बड़े – बड़े मॉल में ख़रीदारी के अलावा और भी बहुत कुछ

किया जा सकता है I यहाँ रोमांचक खेल भी हैं , ऐतिहासिक और सांस्कृतिक केंद्र भी हैं I बहरीन में रेसिंग के लिए बना विशाल अंतर्राष्ट्रीय ‘ए वन सर्किट ‘ आकर्षण का मुख्य केंद्र है I ‘मोटर स्पोर्ट्स  ‘ के चाहने वालों के लिए इससे अच्छा स्थान न होगा I ये स्थान मानो कहता है कि आओ यहाँ का आनंद उठाओ I

यात्रा की सुविधा

मुंबई से बहरीन ३.३० घंटे में पहुँचा जा सकता है I फ्लाइट   छोटी और बहरीन तक सीधी है I जब भी आपके पास समय कम हो – दो चार रोज या वीक एन्ड  और आप कोई नया देश देखने की चाह रखते हों तो तुरंत   ही ‘ऑन लाइन ‘ वीसा पा सकते हैं और ‘ ईज इंडिया ट्रैवल ‘ के साथ एक अनछुए द्वीप पर घूमने का आनंद उठा सकते हैं I

अच्छा भोजन ,संस्कृति के साथ ऐतिहासिक स्थानों का केंद्र

ऐतिहासिक किले , संग्रहालय और प्राचीन स्थानीय बाजार ‘ सूक्स’ , प्राकृतिक वन प्रदेश – बगीचे और यहाँका स्वादिष्ट स्थानीय भोजन सब के लिए बहरीन बाँहें फैलाये यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है I चाहे पुराने किलों की कहानियाँ सुनिए,  चाहे हलचल भरे बाजारों में मन भर कर जेवरात , मसाले और हाथ का बना सामान खरीदिये

Mohini Mittal January 2, 2019